Yamaha mt 15V2 bike
- आज हम बात करते वाले हैं वह bike की जो देश भर में सबकी पहली पसन्द बनी हुई है देश के हर युवाओं के सपनो में यह बाइक हलचल मचाती ह जी हा हम बात कर रहे हैं yamaha Mt 15V2 की यह बाइक हर युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है युवाओं के दिलो में ऐसे ही अपना विश्वास बरकरार रखने यामाहा ने अपनी bike को अपडेट कर दिया है जिसमे काफी सारे नए फीचर दिखने को मिल जाते हैं आइए जानते हैं
नए लुक में आई yamaha mt 15V2 bike, blutooth कनेक्टिविटी के साथ कई सारे नए फीचर बस इतनी कम क़ीमत पर
यामाहा mt 15 V2 के एडवांस फिचर
नए लुक में आई यामाहा mt 15V2 में कई सारे एडवांस फीचर है इसके आपको ब्लूटोथ कनेक्टिविटी के अलावा कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स मोड़, एलईडी हेड लाईट, एलईडी बेक लाईट, एलईडी इंडीकेटर, फ्रंट में मोनो शाक सस्पेंशन, फ्रंट ओर रियर में डिस्क ब्रेक सिस्टम इस बाइक को ओर भी बेहतर बनाती है
यामाहा Mt 15V2 का पॉवर इंजन
नए अवतार में यामाहा की यह बाइक के ईंजन ओर माइलेज कि बात करे तो यह बाइक इस मामले में बोहोत आगे है कम्पनी द्वारा इस बाइक में 155 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल पॉवर फुल इंजन का उपयोग किया गया है यह पावर फुल इंजन 18.5bhp की मैक्सिमम पॉवर के साथ 13.9mn का तगड़ा टार्क जनरेट करके देता है यदि बात इसके माइलेज की की जाय तो इसमें 1 लिटर पेट्रोल में 56 किलोमिटर यह बाइक पहुंचा देगी
Yamaha Mt 15 V2 bike की क़ीमत
तो आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते थे तो बात इस बाइक की क़ीमत की करे तो इस बाइक की क़ीमत हमे काफी कम देखने को मिलती है इसकी ex show room price है 1लाख 70 हजार रूपए ओर यह बाइक आपको आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर लगभग 1लाख 93 हजार में मिल जायेगी