Yamaha fzs fi V4: देश भर इस समय स्पोर्ट बाइक की काफी डिमांड चल रही है लेकिन इन बाइक की कीमत कुछ ज्यादा होने की वजह से मिडिल क्लास लोग इसे ले नहि पाते है लेकिन आज हम आपको बता दे की आप यामाहा की इस शानदार बाइक को बहोत ही कम डाउन पेमेंट में ला सकते है
Yamaha कम्पनी आने वाले तेव्हारो के समय आप के लिए बेहतरीन ऑफ़र लेकर आने वाली है जिसमे आपको इस बाईक पर 7000 रूपए तक का भारी डिस्काउंट भी मिल सकता है लेकिन आप को यह शानदार बाइक को अभी लेना चाहते हैं तो आप यामाहा की इस शानदार बाइक को मात्र 7000 में लेकर आए यामाहा की धांसू बाइक yamaha fzs fi V4 मिल रहा भारी डिस्काउंट?
Yamaha fzs fi V4 की कीमत ओर ईएमआई प्लान
आप भी इस यामाहा की धांसू बाइक को लेने को सोच रहे हैं तो हम आपको बता दे कि इसकी कीमत अभी 1,29,200 रूपए है जो की एक्स शोरूम कीमत है इसमें आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर यह लगभग 1,45,205 रूपए हो जाती है
लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहोत ही अच्छा ईएमआई प्लान जिसमे आपको मात्र 7000 रूपए की डाउन पेमेंट जमा करना होगा और आप इस स्पोर्ट बाइक को घर ला सकते हैं जिसके लिए आपको 36 महिने तक 5,261 रूपए की महिने की ईएमआई भरना होगा, और यह शानदार बाइक को लेने से पहले इस बाइक के बारे में महत्व पूर्ण जानकारी हम आपको देने वाले हैं तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ जिसमे हम आपको इसके फिचर ओर इसके इंजन और परफार्मेंस के बारे में बताएंगे
Yamaha fzs fi V4 bike के फिचर
यामाहा की इस शानदार स्पोर्ट बाइक में आपको काफी कमाल के फीचर देखने को मिलने वाले हैं इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है जिसके साथ डीजीटल स्पिडोमिटर, डीजीटल ओडोमिटर, डीजीटल ट्रिप मीटर, डीजीटल क्लॉक भी मिल जाता है ओर इसमें आपको सिंगल आरामदायक शीट मिल जाती हैं
इसके अलावा इसमें आपको साइड स्टैंड इंजन पॉवर कट ऑफ सिस्टम मिल जाता है जिससे स्टैंड लगा होने पर बाइक स्टार्ट नही होगी और चालू बाइक में स्टैंड लगाए तो वह बंद हो जाती है इसमें आपको एलॉय व्हील मिल जाता है जिसके साथ ट्यूबलेश टायर मिल जाते हैं ओर इसमें आपको सिंगल चेनल abs मिल जाता है
Yamaha fzs fi V4 bike ka इंजन
अगर बात करे इस स्पोर्ट बाइक के इंजन की तो इसमें आपको काफी अच्छा और दमदार इंजन मिल जाता है जो कि 149 cc का पॉवर फुल इंजन है जो सिंगल सिलेण्डर 4 स्ट्रोक 2 वॉल्व एयर कोल्ड इंजन है जिसमे आपको 12.4ps का मैक्स पॉवर के साथ में आपको 13.3 nm का मैक्स टार्क जनरेट करता है
Yamaha fzs fi V4 bike का माइलेज
इस स्पोर्ट बाइक में आपको 150 सीसी के इंजन के साथ में काफी अच्छा माइलेज मिल जाता है जिसमे इसके 1 लिटर पेट्रोल में यह बाइक 46kmpl का शानदार माइलेज देती है और इस बाइक में आपको 13 लिटर की पेट्रोल टैंक मिल जाता है जिसको एक बार फुल कराने पर आपको यह 598 km तक इसे रिफुल नहीं करना पड़ता है लेकिन हम आपको बता दे की yamaha Mt 15V2 का माइलेज इस बाइक से अच्छा है लेकिन उसकी कीमत इस बाइक से कही ज्यादा है