Tvs Ronin bike: अगर आप भी बेहतर परफार्मेंस वाली एक रेट्रो बाईक को लेने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको tvs के तरफ़ से आने वाले यह बाइक के बारे में जानकारी देंगे जिसे अब आप बड़े ही आसानी से खरीद सकते हो अगर आपका बजट कम है तो टीवीएस ने आप ही के लिए यह ऑफर निकाल दीया है जिसमे आप इसे बहुत ही कम पैसे जमा करके इसको ले सकते हैं यह बाइक लुक के साथ साथ इसकी परफॉरमेंस भी कमाल की इसमें मिलने वाली है और इसका इतना पॉवर फुल इंजन होने के बाद भी आप इसे मात्र 13,999 रूपए की डाउन पेमेंट पर आज ही घर लाए Tvs Ronin bike जबरदस्त फिचर्स और कमाल की परफार्मेंस वाली बाईक!
Tvs Ronin bike की कीमत ओर ईएमआई प्लान
Tvs company ने हाल ही में अपने मिडील क्लास लोग जो इसे खरीद नहीं पा रहे थे उनके लिए ऑफ़र निकाला है जिसमे आप कम डाउन पेमेंट में इसे आसान सी किस्तों में अपना बना सकते है इससे पहले इसकी कीमत की बात करें तो यह बाइक की कीमत आपको 1 लाख 35 हज़ार की एक्स शोरूम कीमत देखने को मिल जाती है और इसमें आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर यह लगभग 1 लाख 70 हज़ार के करीब पहुंच जाता है लेकिन tvs के इस ऑफ़र में आपको सिर्फ 13,999 की डाउन पेमेंट में ले सकते हो बाकी बचे पैसे का आसन सी किस्त बन जायेगी जिसे आपको हर महीने जमा करना होगा अगर आप इस बाइक को लेने का सोच रहें हैं तो इसकी ईएमआई प्लान के लिए आप अपने नजदीकी शोरुम से इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं इसे लेने से पहले इसके कुछ फिचर आपको बता दे
Tvs Ronin bike के फिचर्स
इस बाइक में आपको कीमत के हिसाब से कमाल के फिचर्स देखने को मिलने वाले है इसमें आपको राउंड सैफ वाला डीजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है जिसमे आपको सारे मीटर स्पीडोमीटर, ओडोमिटर, टेकोमीटर और ट्रिप मीटर डीजीटल देखने को मिलने वाले है इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलने वाला है इसके साथ आपकों क्लाक भी मिल जाता है इसके मीटर में आपको काफी सारे इंडिकेटर मिल जाते है जिसमे सबसे ज्यादा खास इसका साइड स्टैंड इंडिकेटर है
Tvs Ronin bike का दमदार इंजन
इस रेट्रो बाईक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 225 सीसी का बहोत ही पॉवर फुल इंजन देखने को मिलने वाला है जो एक सिंगल सिलेण्डर 4 स्ट्रोक 4 वॉल्व लिक्विड कोल्ड इंजन है इसमें आपको 20.4 ps की अधिकतम पॉवर के साथ में 19.93 nm का अधिकतम टार्क मिलता है
इस बाइक की माइलेज की बात करे तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल मे लगभग 42.93 kmpl तक पहुंचाने में सक्षम है और इनकी टॉप स्पीड की बात करे तो यह बाइक 120kmph की रफतार से भाग सकती है