Tvs rider 125 : तो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं ऐसी बाईक की जो की कंपनी ने मिडल क्लास लोगो के लिए ही बनाई है जिसका नाम Tvs rider 125 है जिसमे आपको 125सीसी का दमदार इंजन मिल जाता है जिसकी कीमत भी काफी कम है देखने को मिल जाता है लेकिन आज हम यह आर्टिकल उन लोगो के लिए लेकर आए है जिनके पास इतना पैसा नही है तो आज हम आपके लिए ईएमआई प्लान लेकर आए हैं जिसमे आपको बस कुछ ही पैसे देकर आसन महिने की ईएमआई पर इस शानदार बाइक घर ला सकते हैं इस बाईक को लेने से पहले इसके फिचर और इस बाइक का माइलेज जान लेते हैं
Tvs rider 125 bike के फिचर
कंपनी ने आपको इस बाईक में कीमत के हिसाब से इस बाइक में आपको काफी सारे फिचर दिए गए हैं जो काफी अच्छे फिचर है इसमें आपको 5 इंच का TFT डिसप्ले मिल जाता है ओर डीजीटल स्पिडोमिटर मिल जाता है इसमें आपका पॉवर और इको 2 राइडिंग मोड मिल जाते हैं इसमें आपको इंटेलिगो नाम का स्टॉप स्टार्ट सिस्टम मिल जाता है इसमें आपको 10 लिटर की पैट्रोल टैंक मिल जाता है
Tvs rider 125 ka mileage
तो दोस्तों इस बाइक की माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको एक तगड़ा माइलेज भी मिल जाता है जो की 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 65 से67 का लंबा एवरेज निकल देती है और आपको इस बाइक में फ्यूल टैंक 10 लीटर का मिल जाता है जो की एक बार फुल कर दे तो 660 किलोमीटर की लंबी यात्रा करा देगी तो चलिए दोस्तों बात करते हैं इस बाइक के इंजन की
Tvs rider 125 इंजन
तो दोस्तों आपको इस बाइक में एक शानदार इंजन देखने को मिलता है जो की 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 11.38ps की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया हैऔर आपको इस बाईक की टॉप स्पीड 115 की मिल जाती है तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत विस्तार से
Tvs rider 125 की कीमत
तो दोस्तों आप इस tvs rider 125 को खरीदने का सोच रहे हैं तो कंपनी ने भारतीय बाजारों में 84,869 रुपए से शुरू होती है लेकिन अभी आप इस बाइक को 16,000रुपए के डाउट पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको हर महीने2,635 रुपए की ईएमआई भरनी होगी जिससे 36 महीने तक 10 फ़ीसदी ब्याज के हिसाब से चुकानी होगी
Note: अगर आप को इस बाइक में कुछ भी पसन्द नहीं आ रहा है तो आप होंडा के तरफ़ से आने वाली honda shine 125 के साथ भी जा सकते हैं
जमा कितने करने पड़ेंगे सर कितने की किस्त बनेगी