Tvs ntorq 125 : tvs motors के तरफ़ से आने वाला tvs ntorq 125 स्कूटर अपने दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक के कारण जाना जाता है यह स्कूटर दिखने में बहुत एट्रेक्टिव है जो हर स्पोर्टी लुक वाले को पसंद आ जाता है टीवीएस बहोत समय से स्कूटर और बाइक का निर्माण करती आ रही जिसके कारण इस कंपनी का देश भर में काफी नाम है यह कंपनी अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर इनके बाइक और स्कूटर बनाती है जिसमे tvs ने इस स्कूटर को स्पोर्ट लवर ले लिए इसे डिजाइन किया है जो सभी को पसन्द भी आ रहा है
अगर आप भी इस समय कोई स्पोर्टी लुक वाला स्कूटर लेने का सोच रहें है तो आप को tvs के इस टीवीएस ntorq को भी अपने लिस्ट में शामिल करना चाहिए जो इस दिवाली के समय में आपको भारी डिस्काउंट में मिल रहा है आप भी इस ऑफर के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो बने रहिए हमारी इस पोस्ट के साथ हम आपको इससे रिलेटेड पुरी जानकारी देने लेकिन उससे पहले इस स्कूटर की कुछ खास जानकारी देख ले
Tvs ntorq 125 के शानदार फीचर्स
Tvs ने इस स्कूटर को काफी आकर्षक बनाया है इसके साथ इसमें फीचर भी कमाल के दिए है इसमें आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दीया गया है इसमें आपको सारे मीटर, डिजीटल ओडोमीटर, स्पीडो मीटर, टेकोमीटर, मिलने वाले है इसके साथ में डिजीटल क्लॉक मिलता है इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेवीगेशन मिलता है इसके डिजीटल डिस्प्ले में आपको पूरे 60 फीचर देखने को मिलते है
इसमें आपको ब्लुटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है जिससे आप राइडिंग के समय कॉल या एसएमएस को अपने डिजीटल डिस्प्ले में देख सकते है इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है इसके अलावा भी इसमें काफी सारे एडवांस फीचर मिलते है और इसके हेड लाईट की बात की जाए तो इसमें आपको हेलोजन हेड लाईट मिलता है ओर इसमें आपको टेल लाईट ओर साइड इंडिकेटर आपको एलईडी मिलते है
Tvs ntorq 125 का दमदार इंजन
इस स्पोर्ट स्कूटर में आपको 125 cc का दमदार इंजन देखने को मिलता है जो सिंगल सिलेण्डर 4 स्ट्रोक si , फ्यूल इंजेक्ट एयर कोल्ड इंजन है जिसमे आपको 9.51 ps का अधिकतम पॉवर के साथ में आपको 10.6 nm का आधिकतम टार्क मिलता है ओर यह इंजन एटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होता है
ओर इसके माइलेज की बात की जाए तो यह स्कूटर आपको 1 लिटर पेट्रोल में 47 kmpl का दमदार माइलेज देता है और इसमें आपको फ्यूल टैंक 5.8 लिटर की मिलती है जिसे फुल करने पर आप काफी लंबा सफ़र तय कर सकते है ओर इसके टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें आपको 95 kmph की टॉप स्पीड मिलती है
Tvs ntorq 125 की कीमत
इस scooter के कीमत की बात की जाए तो यह आपको 96 हज़ार की एक्स शोरूम कीमत में मिलती है और इसमें आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर यह 1 लाख 10 हज़ार के आस पास पहुंच जाती है
Tvs ntorq 125 का दिवाली ऑफर
इस दिवाली पर आप भी यह स्कूटर लेने का मन बना लिया है तो आपको बता दे आप इसे पूरे 7500 रूपए के डिसकाउंट में ले सकते है इसके लिऐ आपको सिलेक्टेड क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड से ट्रांसफर करना होगा जिससे आपको इंस्टेंट 7500 का discount मिल जायेगा अगर आपके पास यह कार्ड नहीं है तो आप इसे ईएमआई पर भी ले सकते हैं जिसमे आपको सिर्फ 5.55 ब्याज दरों पर ले सकते है