TVS jupiter 125 smartxonnect:आज हम आपको बताने वाले है Tvs Jupiter 125 smartxonnect के बारे में यह स्कूटर डिजाइन काफी अच्छा है देखने मे बोहोत अट्रेक्टिव लगता है यह खास पापा की परियों के लिए बनाया गया है जिससे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैस काफी सारे स्मार्ट फिचर दिए हैं
आज हम डीटेल में इस स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं की क्या क्या मिलता है हमे इस स्कूटर में अगर आप भी कोई स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है जिससे हम आपको इसके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इसके फिचर इसकी कीमत, ओर लोगो ने इसको लेने के बात क्या प्रतिक्रिया दी इसे डिटेल में जानेंगे
Tvs Jupiter 125 smartxonnect bluetooth connection
इस स्कूटर में अपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाति है जो आप tvs connect नाम की एप्लीकेशन से आप एक बार ब्लूटूथ के माध्यम से अपना फोन इससे कनेक्ट करोगे तो यह स्कूटर में आपके कॉल हो या एसएमएस हो सारी जानकारी यहां इसके स्मार्ट डीजीटल मीटर के माध्यम से देता रहेगा और इसके वाइस असिस्टेंट के द्वारा यह टर्न बाय टर्न नेविगेट करता रहेगा जिससे आपको राइडिंग के दौरान बार बार फोन पर ध्यान नही जायेगा और आप सुरक्षित ड्राइविंग करोगे
Tvs Jupiter 125 smartxonnect features
अब बात इसके फीचर की की जाय तो इसमें काफ़ी सारे धांसू फिचर सामिल है जिसमे पहले तो अपको स्मार्ट डीजीटल डिसप्ले मिल जाता है जिसमे आपको ऐप कनेक्ट के माध्यम से इसमें वेदर अपडेट , वाइस एसिटेंट ,स्मार्ट क्लाक मिल जाता है इसकी ऐप के माध्यम से आराम से इसे नेविगेट कर सकते हैं इसमें रियल टाइम माइलेज चेकर भी मिल जाता है जिसे वह करेंट टाइम माइलेज दिखाता है इसके साथ इसमें बूट लाईट भी मिल जाता है
इस स्कूटर में अपको 125cc का पॉवर फुल इंजन मिल जाता है जो 6.0 nm की मैक्स पॉवर जानरेट करता है जिससे इसमें आपको 10.2 का मैक्स टार्क मिल जाता है जिसकी वजह से इसकी टॉप स्पीड 90 kmph तक पहुंच जाती है और इसमें 1 लिटर पेट्रोल में यह लगभग 57kmpl तक आराम से पहुंचा देती है
Tvs Jupiter 125 smartxonnect Weight
इस स्कूटर को खास पापा की परियों के हिसाब से बनाया है इसलिए इसका वजन बिना पैट्रोल के 107 kg है ओर वही इसकी टंकी फुल कर दी जाय तो इसका वजन 112 की के आस पास पहुंच जाता है
Tvs Jupiter 125 smartxonnect price in india
इस स्कूटर का भारत में कीमत की बात की जाय तो इसकी कीमत काफी कम देखने को मिलता है इसकी एक्स शोरूम प्राइज 90,480 ₹ है ओर आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर यह 1लाख16 हजार रुपया हो जाती है
Tvs Jupiter 125 smartxonnect review
इस स्कूटर के रिवीव की बात करे तो काफी सारे लोगो ने अपना अपना एक्सपायरेंस शेयर किया जिनमें उन्होंने इसे 4.2 स्टार रेटिंग दिया है जिसमे काफ़ी लोगो को इसका बूट स्पैंस पसन्द आया तो काफी लोगों को इसका शानदार लुक
काफी लोगों को इसके साथ कुछ परेशानियां भी हुई लेकीन सबसे ज्यादा इसमें इसके परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया