Revolt rv 1 electric bike: आज हम आपको बताने वाले हैं रिवॉल्ट मोटर की तरफ़ से आने वाले revolt rv 1 electric bike के बारे में कम्पनी ने revolt rv 400 की अपार सफलता पर इस बाइक के 2 नए मॉडल लांच कर दिया है जिसमे आपको पुरानी revolt के मुकाबले काफी सारे एडवांस फीचर देखने को मिल जाते है इसमें आपको पुरानी रिवोल्ट के जैसा ही बॉडी दिया है लेकिन इसके हेड लाईट को राउंड सैफ दिया है जिससे इस बाइक में रेट्रो बाईक वाली फिलिंग आती हैं
यह बाइक 2 वेरिएंट rv 1 ओर rv 1 plus में आती है अगर आप भी एक अच्छी इलेक्ट्रिक बाईक लेने का सोच रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं revolt के तरफ़ से आने वाली 160 किलोमिटर सिंगल चार्ज में चलने वाली revolt rv 1 electric bike में मिल रहें इतने सारे फीचर और कीमत सिर्फ इतनी!
Revolt rv 1 electric bike feature
बात की जाय इस इलेक्ट्रिक बाईक के फिचर की तो इसमें पुरानी rv 400 के मुकाबले काफी सारे फिचर देखने को मिल जाते हैं इस इलेक्ट्रिक बाईक में आपको 3 राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है जो पहला है इको मोड दूसरा नॉर्मल मोड तीसरा स्पोर्ट मोड मिल जाता है ओर इस बाइक में 6 इंच का डीजीटल डिसप्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है इसमें आपको फ्रंट और रीयर दोनो में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है
इसके आलावा इसमें फ्रंट एलईडी लाईट और रीयर एलईडी लाईट और एलईडी इंडिकेटर मिल जाते है ओर इसमें डीजीटल स्पिडोमिटर,डीजीटल ओडोमीटर, इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी देखने को मिल जाता है ओर इसके अलावा इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है जिससे आप अपना फोन कही भी चार्ज कर सकते हैं ओर यह बाइक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ऐसी ही इसमें काफी सारे फिचर देखने को मिल जाता है
Revolt rv 1 electric bike का पॉवर
यह इलेक्ट्रिक बाईक 2 वैरिएंट में आती है इसके rv 1 model में 2.2kwh बैट्री और 3.24kwh बैट्री के साथ इसे लिया जा सकता है जिसमे यह छोटी बैट्री में यह 100 किलोमिटर की रेंज देती है ओर वही इसकी बड़ी बैट्री में यह 160 किलोमिटर बड़े आराम से पहुंचा देती है दोनो बैट्री के साथ इसकी अधिकतम गति की बात करे 70 किलो मीटर प्रति घंटा की इसकी टॉप स्पीड है
इनकी अलग अलग गुणों वाली बैट्री होने की वजह से इसे चार्ज होने में भी अलग अलग समय लगता है छोटी बैट्री को चार्ज होने के लिए 2 घंटा 15 मिनट लगता है वही इसकी बड़ी बैट्री को चार्ज होने में 3 घंटा 30 मिनट लगता है जो कि आपको rv 2 plus में मिलता है इसकी बैट्री ip 67 rating के साथ आती है इसका मतलब यह है की यह वाटरप्रॉफ भी है
Revolt rv 1 ओर rv 1 plus की कीमत
अगर बात इन दोनों बाईक की कीमत की की जाय तो हमे rv1 बाईक की कीमत 74,990 रुपए देखने को मिलता है ओर यही इसके rv 1 plus के कीमत की बात करे तो यह हमे 83,790 रुपए देखने को मिलता है यह दोनो बाईक की एक्स शोरूम कीमत है इसमें आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर यह कीमत अलग अलग शहरों के हिसाब से बढ़ सकती है
बहुत अच्छी हैं मध्यप्रदेश में कहां मिलेगी जावरा रतलाम या मन्दसौर