
New tvs apache RTR 160 4v :अगर आप भी शानदार बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम होने की वजह से आप ले नही पा रहे हैं तो घबराइए नहीं टीवीएस ने लॉन्च कर दिया है एक ओर स्पोर्टी लुक वाला बाइक जिसका नाम है New tvs apache RTR 160 4v है ओर इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होने वाली है चलिए हम आपको इसकी डिटेल बता देते हैं की मार्केट में फिर से अपडेट होकर आई New tvs apache RTR 160 4v बजाज पल्सर का खेल खत्म!
New tvs apache RTR 160 4v का डिज़ाइन
इस नए टीवीएस अपाचे को कम्पनी ने आज के युवाओं की पसन्द को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है आज के युवाओं को वही बाइक पसन्द आती है जिसका लुक शानदार स्पोर्टी लुक हो जिसका एवरेज भी अच्छा हो और उस बाइक में दुनिया भर के सारे एडवांस फीचर हो
यह बाइक की डिज़ाइन एक दम मस्कुलर बॉडी में इसे आसानी से फिट किया गया है जो इसको देखने में काफी प्रीमियम लगता है ओर इसका अग्रेसिव हेड लाईट लोगो को काफी पसंद आता है और इसका शार्प टैंक की शाइनिंग लाजवाब है यह बाइक कई रगों में आती है जो शडको में धूम मचा रही है

New tvs apache RTR 160 4v के फीचर्स
टीवीएस की तरफ़ से आने वाले इस बाइक में टीवीएस ने सारे एडवांस फीचर इसमें कूट कूट कर भरा है इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पिडो मीटर, ओडो मीटर, टेको मीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर जेसे काफी सारे एडवांस फीचर मिल जाते हैं
ओर इसने डुअल चैनल एबीएस सिस्टम मील जाता है जो ब्रेकिंग के समय व्हील को लॉक नहीं होने देता है जिससे उसकी ब्रेकिंग सिस्टम परफेक्ट हो जाता है ओर इसके अलावा इसमें स्टार्ट स्टॉप सिस्टम है जब अपनी बाईक रुक जाती ह तो यह इंजन बंद कर देता है जिससे फ्यूल की बचत होता है इसमें आपको ट्यूबलेस देखने को मिल जाते है
टीवीएस अपाचे का इंजन
इस बाइक में टीवीएस कंपनी ने 160 cc का पॉवर फुल इंजन लगाया है जो कि सिंगल सिलेण्डर 4स्ट्रोक एयर एंड ऑयल कुल्ड इंजन है जो 17.8 bhp की अधिकतम पॉवर के साथ 14.5 nm की अधिकतम टार्क जनरेट करता है जो इस बाईक को फास्ट स्पीड प्रदान करता है
यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल मे 47किलो मीटर का सफ़र तय करती है और इसकी टंकी में 12 लीटर की फ्यूल कैप्सिट है अगर इसे फुल करा दे तो यह लगभग 564 किलो मीटर तक चल सकती है
टीवीएस अपाचे की कीमत
इस बाइक की डिज़ाइन और परफार्मेंस के हिसाब से इसकी कीमत काफी अच्छी देखने को मिल जाती है इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 1,25,830 रूपए देखने को मिलती है ओर आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर यह लगभग 1,52,050 रूपए तक पहुंच जाती है अगर आप भी इसे लेना चाहते हैं लेकिन आपका बजट काफी कम है तो आप इसे आसन किस्तों पर भी ले सकते है