Tvs apache RR 310 2024 model: टीवीएस कंपनी यह बोहोत पुरानी टूवहीलर निर्माता कंपनी है जो की हर प्रकार के लोगों के लिए अलग अलग गुणों वाली बाईक का निमार्ण करती आ रही है जिसमे उन्होंने हाल ही में अपनी स्पोर्ट बाइक आरआर 310 को अपडेट कर दिया है ओर इस बाइक को पहले से भी ज्यादा बेहतर बनाया है
हम आपको इस आर्टिकल में अपडेट बाईक के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो आप बने रहिए हमारे साथ जिसने हम आपको बताएंगे 2024 में लॉन्च हुई New Tvs apache RR 310 2024 model मिडिल क्लास लोग भी इसे ले सकते हैं?
New Tvs apache RR 310 2024 model का डिज़ाइन
Rr 310 यह स्पोर्टी बाईक है कम्पनी ने इस बाईक में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया है यह बाइक को पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश लुक दिया गया है यह बाइक बॉम्बर-ग्रे रंग में पेश किया गया है जो काफी अच्छा और प्रीमियम लगता है जो कि यह बाइक है
New Tvs apache RR 310 2024 model के फीचर
इस नई बाईक में आपको काफी सारे एडवांस फीचर मिल जाते हैं जो इस बाइक को परफेक्ट बनाता है इसमें आपको टीएफटी डिस्प्ले मिल जाता है जो पहले की अपेक्षा अभी कस्टमाइज किया गया है इसमें आपको काफी सारे राइडिंग मोड दिए गए हैं
इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाति है ओर नेविगेशन सिस्टम जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं इसमें आपको ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम मिल जाता है जो ब्रेकिंग सिस्टम को परफेक्ट बनाता है
New Tvs apache RR 310 2024 model का इंजन
इस बाइक में आपको 312cc का पॉवर फुल इंजन मिल जाता है जो सिंगल सिलेण्डर लिक्विड कोल्ड इंजन है जिसमे आपको 38bhp की मैक्स पॉवर मिल जाता है जिससे यहां 29nm का मैक्स टार्क जनरेट करता है ओर इस इंजन को किक्शिफ्तर के साथ 6 speed गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है
ओर कम्पनी का दावा है की यह बाइक 0.5 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार से दौड़ सकती है इस बाईक की टॉप स्पीड 160 किलो मीटर प्रति घंटा है यह बाइक 1 लिटर पेट्रोल में 35 km तक का सफ़र तय करती है
New Tvs apache RR 310 2024 model price
इस नई अपाचे बाईक की कीमत की बात करे तो यह काफी अलग अलग कीमत में मिलने वाली है ब्रैंड ने इस नई बाइक की क़ीमत 2.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बाइक का रेसिंग रेड रंग ग्राहकों को 2.75 लाख रुपए में ही मिल जाता है। लेकिन, अगर वह क्विकशिफ़्टर के साथ बाइक को ख़रीदना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको 2.92 लाख रुपए देने पड़ेगा। साथ ही बॉम्बर-ग्रे रंग की क़ीमत 2.97 लाख रुपए होगी। इसमें आपको क्विकशिफ़्टर भी मिल जाएगा। बता दें कि ऊपर बताई गईं सभी क़ीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की साझा की गई है
2024 अपाचे RR 310 की बुकिंग्स की शुरुआत हो चुकी है। ग्राहक अपने नज़दीकी डीलरशिप में जाकर संपर्क कर सकते हैं। ओर रही बात मिडल क्लास लोगो की तो हम आपको बता दे की आप का बजट इसकी कीमत से काफी डगमगा सकता है इसके लिए आप tvs apache RTR 160 2024 model के साथ भी जा सकते है जो की कीमत के हिसाब से काफी अच्छी बाईक है