आज हम बात करने वाले हैं ऐसी बाइक की जिसे आम आदमी भी लेने के सपने देखता है लेकिन उसकी ज्यादा कीमत होने की वजह से ले नही पाता हम बात कर रहे हैं new royal Enfield classic350 2024 model की आप इसे बहुत ही आसान किस्तों में अपना बना सकते हैं तो देर किस बात की चलिए देखते हैं इस नए मॉडल में हमें क्या नया मिलता है
New royal Enfield classic350 2024 model
बात करे इस नए मॉडल की तो इसमें हमे 11 अलग अलग कलर देखने को मिलता है जिनके नाम इस प्रकार है 1 halycon black 2 stealth black 3 Redditch gry 4 gun grey5 Redditch red6 halycon green7 madras red8 medallion bronze9 emerald 10 jodhpur blue11 commando sand इन सारे ही कलर का अपना ही एक रुतबा है आप भी इस मर्दों वाली बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो जुड़े रहिए इस आर्टिकल से इस बाइक के 7 अलग अलग माडल है जो अलग अलग प्राइस मैं उपलब्ध है इस मैं 13 लिटर की पेट्रोल टंकी मील जाती है
Royal Enfield classic 350 2024 मॉडल के फीचर
इस बाइक के फीचर की बात करे तो company ने इसमें कुछ ख़ास बदलाव नहीं किया है इसने आपको स्पॉक व्हील्स मिलते है जिसमे ट्यूब्लेश टायर के साथ आते हैं इसने सिंगल channel abs दिया गया है इसने disk brakes दिया गया है इसके साथ साथ एयर एंड ऑलकोल्ड सिस्टम भी दिया गया है इसमे लीड एसिड बैट्री यूज किया गया है
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 2024 मॉडल का परफॉर्मेंस
रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल मैं आपको 349.34cc का इंजन मिलता है जो सिंगल सिलेंडर 4स्ट्रोक एयर एंड ऑयल कॉल्ड है जिसका मैक्स पॉवर 20.21ps @6100rpm मैं आपको मैक्स 27nm@4000 का टार्क जनरेट करके देता है जिसमे इसके 1 लिटर पेट्रोल मे यह 41.55 किलोमिटर का सफर तय करती है
रॉयल एनफील्ड क्लासिक बाइक की क़ीमत
इस बाइक की क़ीमत की बात करे तो इसके अलग अलग वेरिएंट के अलग अलग क़ीमत दिखने को मिलती है
लेकिन हम बात करेंगे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 2024 मॉडल की तो इसकी ex show room price 1,93,080 है ओर RTO ओर इंसोरेंस मिलाके लगभग 2,22,237 तक पहुंच जाती है इसे आप 3 ईयर की मंथली emi 6092 पर भी ले सकते हो बस आपको 22000 लगभग डाउन पेमेंट देना होगा