Hero motocop: हीरो डेस्टिनी 125 का नया मॉडल लांच करने जा रही है जो 2018 से बिकने वाले पुराने मॉडल की जगह लेने वाला है। इस नई डेस्टिनी में इसके स्टाइलिश लुक में काफ़ी बदलाव किया गया है इस स्कूटर में हीरो मोटोकॉर्प ने अलग ही लुक दिया है जो इसे पुरानी डेस्टिनी से अलग बनाती है इस नई डेस्टिनी में इसका पिछला हिस्सा पुरानी की अपेक्षा काफ़ी अच्छा दिखता है जिससे इसे देखने पर प्रीमियम स्कूटर फील होता है फ्रंट में प्रोजेक्ट लैंप के साथ न्यू एलईडी हैडलाइट भी लगी हुई है जो कि इस हीरो डेस्टिनी को काफ़ी आकर्षक ओर प्रीमियम बनाती है अगर आप भी नया स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो यह हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से आने वाला New Destini 125 2024 model आपके लिए परफेक्ट हो सकता है लेकीन उससे पहले जानते हैं इसके बारे में ओर क्या मिलता है
New Destini 125 2024 model का इंजन पॉवर
हीरो मोटोकॉर्प के तरफ़ से आने वाले इस हीरो डेस्टिनी स्कूटर में अपको 125cc का पॉवर फुल इंजन देखने को मिलता है जो 9bhp की मैक्सिमम पॉवर के साथ 10.4nm का मैक्स टार्क जनरेट करके देता है कम्पनी के हिसाब से यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल मे लगभग 59kmpl तक का सफर तय कर सकता है लेकीन वास्तविक में इसके आंकड़े अलग भी हो सकते है इस स्कूटर में कम्पनी की तरफ़ से इसके माइलेज सिस्टम पर काम किया गया है जिससे हमे इसका बेहतर माइलेज देखने को मिल सकता है
New Destini 125 2024 model के फिचर
हीरो मोटोकॉर्प ने अभी इस New Destini 125 2024 model के फिचर रिवील नहीं किया है लेकीन कम्पनी ने इसे पुराने मॉडल से और ज्यादा आकर्षक बनाया है जिसमे काफ़ी नई चीजे भी एड की है जिससे ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सके इस नई डेस्टिनी को कम्पनी दो वेरिएंट- VX और ZX- और पांच रंगों में लॉन्च करने वाली है
हीरो डेस्टिनी की कीमत ओर लॉन्च
कम्पनी ने इसकी कीमत अभी रिवील नहीं किया है उम्मीद है की इसके कीमत पुराने वेरिएंट से थोड़ा ज्यादा हो सकती है रूमर की माने तो यह अक्टूबर 2024 तक ग्राहकों तक पहुंच सकती है ओर इसका प्राइज 83 लाख से 90 लाख तक का हो सकता है