
Hero hf deluxe bs6 bike: अगर आप कोई बाइक लेने का सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कम होने की वजह से ले नही पा रहे हैं तो स्वागत है आज के हमारे इस आर्टिकल में जिसमे हम आपको हीरो मोटोकोर्प के तरफ से आने वाली बेहद ही सस्ती बाइक के बारे में बताने वाले है जिसका नाम hero hf deluxe bike है
यह हिरो के तरफ़ से आने वाली बहुत सस्ती बाइक है जिसमे हीरो ने काफी सारे फिचर भी दे रखे है यह बाइक ऊबड़ खाबड़ वाले रास्ते में भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाती है जिसको आप लाइए मात्र 2499 रूपए की ईएमआई पर ले आइए new 2024 model Hero hf deluxe bs6 bike बस जमा करना होगा इतने
Hero hf deluxe bs6 bike की कीमत और ईएमआई प्लान
हिरो मोटोकोर्प के तरफ़ से आने वाली बहुत ही सस्ती बाइक है जिसकी कीमत एक्स शोरूम में 60,000 रूपए है ओर इसमें आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर लगभग 70,000 रूपए हो जाती है यह कीमत हर राज्य के हिसाब से अलग अलग हो सकता है
जिन लोगो के पास इतना बजट नहीं है तो हम आपको बता दे की आप मात्र 6000 रूपए जमा करके इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं बस आपको 2499 रूपए की ईएमआई 36 महिने तक 10 फीसदी ब्याज पर भरना होगा
यह कीमत इसके किक स्टार्ट वेरियंट की है इसके ओर 3 वेरिएंट आते हैं इसका दूसरा वेरिएंट hf deluxe self स्टार्ट एलॉय व्हील की ऑन रोड कीमत लगभग 78 ,543 है ओर इसके तीसरे वैरिएंट hf deluxe self स्टार्ट एलॉय व्हील ऑल ब्लैक की आन रोड कीमत लगभग 79,543 है
ओर इसके चौथे वेरिएंट hf deluxe self स्टार्ट एलॉय व्हील i3s की आन रोड कीमत लगभग 80,002 रूपए है अगर आपने इसे लेने का मन बना लिया है तो इसके फिचर और परफार्मेंस भी जान लीजिए

Hero hf deluxe bike के फीचर्स
बात इस बाइक के फीचर की की जाए तो इसमें काफी सारे फीचर मिल जाते हैं इस बाइक में आपको एक्स सेंस टेक्नोलॉजी मिल जाती है जिसमें आप साइड स्टैंड लगाने पर आपकी गाड़ी बंद हो जाती है इसमें आपको सारे मीटर एनालॉग मिल जाते हैं इसमें हेलोजन हेड लाईट मिल जाता है

Hero hf deluxe bike की performance
इस बाइक में आपको हीरो की तरफ़ से 100 cc का इंजन देखने को मिल जाता है जो सिंगल सिलेण्डर 4स्ट्रोक एयर कोल्ड इंजन है जो 8.02ps की मैक्स पॉवर के साथ 8.05nm का मैक्स टार्क जनरेट करता है जो 1 लिटर पेट्रोल मे 70 kmpl का माइलेज देता है
नोट: अगर आपका थोड़ा ज्यादा बजट है तो आप hero splendor plus xtec के साथ भी जा सकते हैं