Honda sp 125 : आप भी इस समय अपने लिऐ कोई बाइक लेने का सोच रहें है तो हम आपका काम आसन करने आए है जिसमे हम आपको honda sp 125 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं यह बाइक यूजर के लिए honda ने काफी दमदार बनाया है और इसका माइलेज भी लोगो को बहोत पसन्द आता है इसमें काफी सारी खूबी होने के बाद भी इसकी कीमत आपको दूसरी बाइक के मुकाबले बहोत कम देखने को मिलती है
देश भर में बहोत सी कंपनी है जो एक से बढ़कर एक बाईक का निर्माण करती है लेकिन आज हम आपको हौंडा की बाईक के बारे में बताने वाले है जिसका डिजाइन सबको बहोत पसन्द आता है और यह साल में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है जिसे हर व्यक्ति अपना बनाना चाहता है आप भी इसे अपने लिस्ट में सामिल कर सकते है ओर आप बड़े ही प्यार से इस धनतेरस लाए खुशियां, Honda sp shine 125 के साथ कम कीमत में ज्यादा फ़ायदा! लेने से पहले इसके बारे में जान लीजिए
Honda sp 125 के जबर्दस्त फीचर
Honda की यह बाइक अपने खतरनाक फीचर ओर परफार्मेंस के नाम से जानी जाती है जिसमे आपको डेली यूसेज के हिसाब से सारे एडवांस फीचर मिल जाते हैं चलिए आपको इसके कुछ खांस फिचर के बारे में बताए तो आपको इसमें डीजीटल स्पीडो मीटर, डीजीटल टेकोमीटर मीटर, डिजीटल ओडोमीटर मिलता है इसमें आपको डिजीटल क्लॉक भी मिल जाता है ओर इसमें आपको low फ्यूल इंडिकेटर मिल जाता है इसके साथ इसमें फ्यूल कितने दूर तक गाड़ी को पवार देगा यह भी जानकारी यह बाइक में मिल जाती है
इसके इंजन में साइलेंट स्टार्ट की वजह से यह बाइक चालू होने पर ज्यादा आवाज नहीं करती है ओर यह बाइक किस गीयर पर चल रहीं है यह भी जानकारी यह बाइक दे देती है इस बाइक में आपको एलईडी हेड लाईट मिल जाता है ओर इसका टेल लाईट ओर इंडिकेटर आपको बल्ब मिलते है इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिलता है ओर एलॉय व्हील के साथ में ट्यूबलेस टायर मिल जाते हैं
Honda sp 125 का दमदार इंजन
इस बाईक में आपको काफी दमदार इंजन मिलता है जो 123.94cc का है यह 4 स्ट्रोक si इंजन है जिसमे आपको 10.87 ps के मैक्स पॉवर के साथ में 10.9 nm का मैक्स टार्क मिलता है ओर यह इंजन 5 मैनुअल गीयर बॉक्स से जुड़ा होता है इस बाइक के माइलेज की बात करे तो यह बाइक 1 लिटर पेट्रोल में आपको 60 kmpl का दमदार माइलेज देती है और इस बाईक की टॉप स्पीड की बात करे तो यह 93 kmph की मिल जाती है
Honda sp 125 की कीमत
इसकी कीमत आपको बाकी गाड़ियों की अपेक्षा काफ़ी कम मिलने वाली है इस बाइक की कीमत आपको एक्स शोरूम में 88 हज़ार की मिलती है और आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 1 लाख तक हो जाती है 1 लाख में आने वाली यह बाइक गुड लुकिंग के साथ काफी दमदार परफार्मेंस के साथ आती है इस बाइक को आप इस धनतेरस अपने सपनो की बाइक बना सकते है
Honda sp 125