Honda shine 125 bs6:- खतरनाक माइलेज के साथ दे रही TVS को टक्कर, होंडा शाइन 125cc। हाली में सबसे ज्यादा बिकने वाली Honda 125cc साइन। जो अपने तगड़े माइलेज और बेहतरीन लुक और पावर फूल इंजन के लिए भारतीय बाजारों में मशहूर है
होंडा शाइन 125 यहां एक हल्की बाइक है जो की 114 kg की है और इसे रखने में बहुत आसानी होती है उन लोगों के लिए एक पसंदीदा बाइक है जो अट्रैक्टिव डिजाइन और फाड़ू माइलेज और अच्छे लूक के साथ मोटरसाइकिल की तलास में है। तो आप इस आर्टिकल में बने रहिए और इस बाइक को गांव की कच्ची सड़कों पर भी बड़ी आसानी से चला सकते हो जो एक कंफर्टेबल बाइक है जिसे आप लंबे सफर के लिए यूज कर सकते हैं तो चलिए इस बाइक की कीमत और फीचर विस्तार से जानते है
Honda shine 125 bs6 के फीचर
होंडा शाइन में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जो की एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टार जैसे दिए हैं। और इसके साथ स्पीडोमीटर ऑडोमीटर ट्रिप मीटर ईंधन गेज टेकोमीटर और स्टैंड अलार्म जैसे फीचर दिए गए हैं और इसमें एक साइलेंट स्टार्टर, इंजन कट ऑफ फंक्शन जैसे फीचर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर मैं कई सारे फीचर्स दिए जाते हैं
Honda shine 125 bs6 इंजन
Honda shine 125cc मैं आपको पावरफुल इंजन दिया है जो की 123.94 सीसी का इंजन हैं सिंगल सिलेंडर द्वारा दर्शाया गया है इस बाइक में मैक्सिमम 7500 आरपीएम के साथ 10. 74ps की पावर और 6000 आरपीएम पर 11 nm का टॉर्क जनरेट करती है इस मोटरसाइकिल में 5 गियर बॉक्स दिए जाते हैं होंडा शाइन 125 सीसी की टॉप स्पीड 102 के लगभग में होती हैं
Honda shine 125 BS6 mileage
होंडा शाइन 125cc मार्केट में लॉन्च हो गई है पांच रंगों के साथ जैसे कि इस बाइक का माइलेज आपको 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 55 से 60 किलोमीटर चलने में सक्षम है इसी द्वारा इस बाइक में फुल टंकी 10.5 लीटर की मिलती है इस बाइक का एक बार टैंक फुल कर दो तो 577 किलोमीटर का लंबा सफर आसानी से तय कर सकती है
Honda shine 125 BS6 price
मार्केट में लॉन्च हो गई शान दार लूक और परफॉर्मेंस बेहतरीन माइलेज के साथ इस बाइक की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम प्राइस 93, 461रुपए दिए जाते हैं और ऑन रोड प्राइस आरटीओ इंश्योरेंस इन्हें जोड़कर 97,824 देखने को मिलते है आप इस बाइक को emi पर भी ले सकते हैं