Honda Shine 125 :आज हम बात करने वाले हैं honda company की शानदार बाइक जिसका नाम है होंडा साइन 125 यह बाइक होंडा कम्पनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है यह बाइक दिखने में बहुत ही शानदार लगती है इसी वजह से देश भर में इसका दबदबा बना हुवा है ओर इसी दबदबा को बरकरार रखने के लिए ग्राहकों के हिसाब से काफ़ी अपडेट कर दिया है जिसकी वजह से यह ओर ज्यादा शानदार बाइक बन चुकी है अगर आप भी इस बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है जी हा मात्र 25000 में घर लेकर आओ honda shine 125 जिसमें मिलेगा धांसू माइलेज बस इतनी पटानी होगी EMI
Honda Shine 125 का माइलेज
होंडा ने लांच की है काफी अच्छी बेहतर और धांसू माइलेज वाली शाइन बाइक इस बाइक में आपको 10.5 लिटर की पेट्रोल टंकी मिल जाति है लेकीन होंडा शाइन बाइक में 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 55 किलोमीटर का सफर तय करती है और इस बाइक का माइलेज आपको काफी अच्छा देखने को मिलता है अगर इसका टैंक फूल करा दिया जाय तो यह लगभग 577 किलोमिटर का एवरेज माइलेज मिल जाता है
होंडा शाइन बाइक का इंजन
इस होंडा शाइन 125 सीसी बाइक मैं आपको पावरफुल इंजन दिया है जिसमें आपको 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक si bs 6 देखने को मिल जाता है जिसमे आपको 7500 rpm 10 .74@ अधिकतम पावर मिलती है इसके साथ में आपको 11NM @6000 rpm का टॉर्क जनरेट करके देता है और इस बाइक में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक आते हैं इस बाइक में आपको किक ओर सेल्फ स्टार्ट दोनो मिल जाता है
होंडा साइन बाइक की क़ीमत वा emi plan
बात इस बाइक की क़ीमत की करे तो हमे इसकी काफ़ी अच्छी कीमत देखने को मिल जाति है होंडा कंपनी शाइन 125 सीसी बाइक की कीमत एक्स शोरूम प्राइस 80,250 रुपए देखने को मिलता है और आरटीओ इंश्योरेंस others इन्हें जोड़कर ऑन रोड प्राइस होता है 95,311 रुपए हो जाती है अगर आप इसे अपने घर लाना चाहते हैं तो इस बाइक को आप मात्र 25000 रुपए में घर ला सकते हो बस आपको इसकी हर महीने लगभग 2600रुपए हर महीने EMI पटानी होगी