Honda Activa electric scooter : पिछले कुछ सालों से काफी खबरे आ रही थी की हौंडा इलैक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लाने वाला है तो फाइनली वो समय आ गया है हौंडा के सीईओ ने आने वाले honda Activa electric scooter की लॉन्च डेट का खुलाशा कर दीया है उन्होंने बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश करने में काफी देरी हो गई लेकिन अब वो इसे मार्च 2025 में लॉन्च के लिए पुरी तरह तैयार है
यह स्कूटर ई स्वैपिंग बैट्री तकनीकी के साथ आ सकता है ई स्वैप नेटवर्क पहले से ही भारतीय बाजार में उपलब्ध है एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड), ओर काफी मेट्रो स्टेशन पर मौजूद हैं इन्हीं का उपयोग करके हौंडा अपना ev नेटवर्क आगे बढ़ा सकता है और इससे ग्राहकों को इसके रेंज में ज्यादा परेशानी नहीं होगी आइए जानते हैं कि इस activa electric scooter में आपको क्या मिल सकता है
Honda Activa electric scooter के फीचर्स
बात अगर इस स्कूटर के फिचर की की जाए तो हमे इसके honda Activa पैट्रोल वाले वर्जन में काफी कम फिचर देखने को मिलता है लेकिन वह स्कूटर पूरे मार्केट पर कब्जा करके बैठा है हौंडा चाहेगा कि उसका इलैक्ट्रिक वर्जन भी ऐसे ही दबदबा कायम रखे जिसके लिए वो इसमें दबाके फीचर्स दे सकता है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक फुल टच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी , टर्न बाय टर्न नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जेसे एडवांस फीचर मिल सकते है इसके अलावा हिल होल्ड सिस्टम और रिवर्स मोड भी मिल सकता है यह एक फैमली स्कूटर है इस लिए इसमें आपको बड़ा स्टोरेज, हुक आदि चीजे मिल सकती है
Honda Activa electric scooter की कीमत
अगर बात इस स्कूटर के कीमत की की जाय इसके पैट्रोल वेरियंट की कीमत काफी अच्छी होने की वजह से भारतीय बाजार में काफी ज्यादा सेलिंग करने वाला स्कूटर है जिससे हो सकता है की इसके इलक्ट्रिक वेरेंट की कीमत भी काफी अच्छी देखने को मिल सकती है
अगर सूत्रों की माने तो यह मार्च 2025 में आने वाला यह इलैक्ट्रिक स्कूटर की कीमत आपको 1 लाख से 1.3 लाख तक देखने को मिल सकती है जो इस कीमत में उपलब्ध कई कंपनी के इलैक्ट्रिक स्कूटर जेसे Bajaj Chetak, TVs iQube को काफी टक्कर दे सकता है