Hero Xtreme 160r 4v 2024 edition:हीरो मोटोकार्प इस देश में काफ़ी समय से अपना दबदबा बनाए हुए हैं इसी दबदबे को बरकरार रखने के लिए हीरो ने अपनी एक्सट्रीम वाली लाइनअप को 2024 एडिशन में लॉन्च कर दिया है यह हीरो मोटोकार्प की स्पोर्ट बाइक है जिसे कम्पनी ने खास स्पोर्ट बाइक लवर के लिए डिजाइन किया है

इस बाइक में आपको सारे स्पोर्टी फिचर देखने को मिल जाते है कम्पनी ने इसका लुक और भी रापचिक, फाड़ू, किलर लुक बना दिया है जिसे देखने में यही लगता है की Yamaha Mt 15 की छुट्टी कराने हीरो ने लॉन्च किया new hero Xtreme 160r 4v 2024 edition,फाड़ू लुक वो भी इतनी कम क़ीमत!
Hero Xtreme 160r 4v 2024 edition फीचर
इस बाइक में आपको हीरो मोटोकार्प ने काफी फिचर एड कर दिया है जो बाइक को एक दम कुल बनाती है यह स्पोर्ट बाइक में आपको फुल डिजिटल मीटर दिया गया है जिससे आप रियल टाइम माइलेज देख सकते हो इस मीटर में डिजिटल क्लॉक साइड इंडिकेटर नेविगेशन, हेड लाईट, साइड स्टैंड मॉनिटरिंग , इंजन परफॉर्मेंस, इंजन टैंपरेचर मोनिटर जैस कई सारे एडवांस फिचर दिया है
इसके अलावा स्पोर्टी लुक के साथ ट्यूबलेस टायर , एलॉय व्हील , एलईडी हेड लाइट, एलईडी बैक लाईट इसके अलावा स्मार्ट कील स्विच और साइड स्टैंड ऑटो पावर कट सिस्टम(गाड़ी का साइड स्टैंड लगाने से गाड़ी का इंजन बंद हो जाएगा) , इसमें ड्यूल चैनल abs देखने को मिल जाता है जिससे इसका ब्रेकिंग सिस्टम परफेक्ट काम करता है और इसमें 12 लिटर की पेट्रोल टैंक दिया गया है ऐसे ही इसमें काफ़ी सारे फिचर मिल जाते हैं
Hero Xtreme 160r 4v 2024 edition माइलेज
आपको बता दे कि इस हीरो की तरफ से आने वाली यह बाइक में आपको 163.2cc का पॉवर फुल इंजन देखने को मिलता है जो कि सिंगल सिलेंडर 4स्ट्रोक एयर एंड ऑयल कूल्ड 4 वॉल्व है जिसमे आपको 16.9ps की मैक्स पॉवर मिलता है जिसमे यह 14.6nm का मैक्स टार्क जनरेट करके देता है जिससे यहां बाइक 1 लिटर पेट्रोल में लगभग 48kmpl का माइलेज देती है
Hero Xtreme 160r 4v 2024 edition price (कीमत)
आपको बता दें कि हीरो की तरफ से आने वाली यह बाइक फाड़ू लुक और फिचर के बाद भी इसकी काफ़ी अच्छी कीमत देखने को मिल जाति है इसकी कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइज 1,39,700₹ देखने को मिल जाती है और इसमें आरटीओ इंसोरेंस जोड़कर लगभग 1,60,500₹ हो जाती है
Note: अगर आप को इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी जानकारी चाइए तो आप हमे मेल कर सकते है