73 kmpl के माइलेज के साथ hero splendor plus xtec 2.0 में yamaha mt 15 जैसे नए फीचर और कीमत सिर्फ इतनी

Hero splendor plus xtec 2.0 :हीरो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोगो की पहलीपसंद,पसंदीदा बाइक hero splendor plus को hero splendor plus xtec 2.0 में अपडेट कर दिया है जिसमे कम्पनी ने स्पोर्ट बाइक वाले लगभग सारे फिचर इस बाइक में दे दिया है

यह बाइक की क़ीमत कम होने की वजह से यह मिडल क्लास लोगो की पसंदिदा बाइक है जिसमे अब उन्हें स्पोर्ट बाइक वाले फिचर जैसे ब्लूटूथ कैनेक्टिविटी जैसी काफ़ी सारे फिचर मिल जाते हैं यह बाइक अब दिखने में पहले से काफ़ी ज्यादा खूबसूरत हो गई है ओर कम्पनी ने इस धांसू बाइक की कीमत काफ़ी कम रखी है

Splendor plus xtec 2.0

Hero splendor plus xtec 2.0 के फिचर

हीरो मोटोकार्प की तरफ से आने वाली यह बाइक में आपको काफ़ी सारे नए फीचर देखने को मिल जाता है इस बाइक में हीरो कम्पनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया है जिसमे अब आप बाइक चलाते समय किसी कॉल हो या एसएमएस इन सब की नोटिफिकेशन देख सकते हो इसके साथ साथ इसमें स्मार्ट डीजीटल मीटर दिया गया है जिसमे रियल टाइम का माइलेज अपको दिखाता रहेगा इसके अलावा इसमें एलईडी हेड लैंप, इको इंडिकेटर , हजार्ड लाइट, मिलता है

इसके अलावा इसमें यूएसबी पोर्ट भी मिलता है जिससे आप कही भी अपना फोन चार्ज कर सकते हैं ओर इसने साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फिचर मिलता है जिससे यदी स्टैंड लगा हूवा हैं तो गाड़ी स्टार्ट नही हो पाएगी इसमें काफ़ी अच्छा और रिलेक्सीबल सीट लगाया गया है जिससे आपकी लम्बी यात्रा में आपको कंफर्टेबल फील कराता है

Hero splendor plus xtec 2.0 का इंजन पॉवर

इस बाइक में आपको काफ़ी दमदार इंजन मील जाता है जो सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कोल्ड इंजन है इसमें आपको 97.2cc का पॉवर फुल इंजन मिलता है जिसमे 5.9 kw की मैक्स पॉवर मिलती है जिसके यह बाइक 8.05 का मैक्स टार्क जनरेट करके देता है जिससे यह बाइक 1 लिटर पेट्रोल में लगभग 73 kmpl का माइलेज देती है

हीरो स्पलेंडर प्लस xtec 2.0 की क़ीमत

इस बाइक में आपको इतने सारे फिचर होने के बाद भी काफ़ी अच्छी कीमत देखने को मिल जाति है इसकी कीमत एक्स शोरूम प्राइज में 82,911₹ देखने को मिलता है और इसमें आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर यह लगभग 98,967₹ तक पहुंच जाती है

1 thought on “73 kmpl के माइलेज के साथ hero splendor plus xtec 2.0 में yamaha mt 15 जैसे नए फीचर और कीमत सिर्फ इतनी”

Leave a Comment