
Hero Glamour 125 new 2024 model: तो दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है देश की जानी मानी कम्पनी की एक बाईक जिसका नाम है hero glamour 125 new 2024 model यह हिरो मोटोकोर्प के तरफ़ से आने वाली एक बाईक है जो अपने दामदार लुक और बेहतरीन प्रदर्शन के मामले में सबसे आगे है इस बाइक की हेवी दिखने वाली बॉडी सभी लोगो को काफी पसंद आती है अगर आप भी कोई बाइक लेने का सोच रहें है तो आप के लिए यह बाइक का ऑप्शन अच्छा हो सकता है जो की काफी अच्छी ईएमआई ऑफर के साथ हमे मिल जाता है
अगर आप कोई भी hero बाइक लेने का सोच रहे हैं तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ जिसमे हम आपको इस बाइक के फिचर के बारे में जानकारी देंगे और इसकी कीमत ओर परफार्मेंस के बारे में बताएंगे जिससे आपको नई बाइक लेने में काफी सोहोलियत होगी तो चलिए जानते हैं Hero Glamour 125 new 2024 model मात्र 12,806 रुपए में आपकी हो जाएगी बस इतनी EMI भरनी होगी
Hero glamour 125 new 2024 model की कीमत ओर ईएमआई प्लान
तो दोस्तों आप इस बाईक को खरीदने का सोच रहे हैं तो इसकी कीमत भारतीय बाजारों में 82,598रुपए से शुरू होती है जो की एक्स शोरूम कीमत है इसमें आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 94,820 रूपए हो जाती है लेकिन आप इस शानदार बाइक को 12,806 रुपए के डाउट पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको हर महीने 2,651रुपए की ईएमआई भरनी होगी
जिससे 36 महीने तक 10 फ़ीसदी ब्याज के हिसाब से चुकानी होगी और यह दमदार बाईक आप की हो जायेगी तो चलिए इसके फिचर के बारे में आपका बता दें

Hero glamour 125 के फीचर
इस बाइक के फिचर की बात करे तो इसमें आपको काफी सारे फिचर मिल जाते हैं इस बाइक में आपको डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है इसमें डीजीटल ओडोमिटर, डीजीटल स्पिडोमिटर, डीजीटल ट्रिप मीटर भी मिल जाता है इसमें एलॉय व्हील के साथ में ट्यूबलेस टायर भी मिल जाते हैं ओर इसमें ड्रम ब्रेक सिस्टम लगा मिलता है

इस बाइक में आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है जिससे आप अपना फोन चार्ज कर सकते हैं ओर इसमें आपको एलईडी हेड लाईट, एलईडी बैक लाईट मिल जाता है इसके साथ टर्न सिग्नल बल्ब मिल जाता है

Hero glamour 125 का माइलेज
तो दोस्तों आपको इस बाइक में काफी अच्छा माइलेज मिल जाता है जोकी 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 63 का लंबा सफर तय कर देगी और आपको इस बाइक की फ्यूल टैंक 10 लीटर की है जो की एक बार फूल कर दे तो 630 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर देगी
Hero glamour 125 का इंजन
तो दोस्तों आपको इस बाइक में एक पावरफुल इंजन भी मिल जाता है जो की 125cc का है जो सिंगल सिलेण्डर 4 स्ट्रोक एयर कोल्ड इंजन है जो 10.8ps की पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेटर करता है और इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इस बाईक का वेट 122 Kg की है