अक्टूबर के महिने में लॉन्च होन वाली hero destini 125 में क्या मिलने वाला है?

Hero destini 125: hero कई सारे बेहतरीन बाइक और स्कूटर को लॉन्च किया है किसकी परफार्मेंस और कीमत ग्राहकों को आकर्षित करने वाली रही है यह बहोत पुरानी कम्पनी है जो ग्राहको को ध्यान मे रखकर ही अपनी स्कूटर और बाइक बनाती है इसी कारण से सभी लोगो को पसन्द भी आती है

ऐसे ही सभी लोगो का विश्वास बरकरार रखने के लिए हीरो ने अपने आने वाले स्कूटर hero destini 125 2024 model में काफी बेहतरीन डिजाइन दीया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है इसका लुक पूराने मॉडल से बहुत अच्छा नजर आ रहा है तो चलिए हम आपको बता दे कि अक्टूबर के महिने में लॉन्च होन वाली hero destini 125 में क्या मिलने वाला है?

Hero Destini 125
Hero Destini 125

Hero destini 125 के फीचर

इस स्कूटर में आपको काफी सारे एडवांस फीचर मिलने वाले है जो इस स्कूटर को परफेक्ट बनाता है यह स्कूटर 3 वेरिएंट में लॉन्च होन वाला है  जिनके नाम 2024 destini 125 zx, zx+ , ओर vx है इसके बेस मॉडल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एनालॉग कंसोल मिक्स मिलने वाला है और इसमें टॉप वेरिएंट में आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है जिससे आपको डीजीटल सारे मीटर मिलने वाला है

Hero Destini 125
Hero Destini 125

इसके अलावा आपको इसमें एलईडी हेड लाईट ओर टेल लाईट मिलने वाली है इसके टॉप मॉडल में आपको ब्लुटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी मिल सकता है और इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है इसके अलावा इसके बेस मॉडल में ड्रम ब्रेक लगा मिलेगा वहीं इसके टॉप मॉडल में आपको एबीएस देखने को मिलने वाला है और इसके सारे मॉडल में आपको एलॉय व्हील के साथ में ट्यूबलेस टायर मिलने वाला है  इसमें आपको 5.3 लिटर की पेट्रोल टंकी मिलने वाली है

Hero Destini 125
Hero Destini 125

Hero destini 125 का इंजन

इस स्कूटर के इंजन के बारे में बताए तो आपको इसके सभी मॉडल में 125 सीसी का इंजन देखने को मिलने वाला है जो सिंगल सिलेण्डर 4 स्ट्रोक एयर कोल्ड इंजन है जिसमे आपको 9.12 ps की मैक्सिमम पॉवर के साथ में 10 nm का मैक्सिमन टार्क जनरेट करके देता है जिसके 1 लिटर पेट्रोल में यह आपको 59 kmpl तक पहुंचाने में सक्षम है इसमें आपको 5.3 लिटर का पेट्रोल टैंक मिलने वाला है जिसे फुल करने पर यह 312 km तक चल सकती है

Hero Destini 125
Hero Destini 125

Hero Destini 125 की कीमत

इस स्कूटर के कीमत की बात करे तो आपको यह 3माडल में मिलने के कारण इसकी कीमत भी अलग अलग मिलने वाली है जिसमे इसके बेस मॉडल की कीमत लगभग आपको 80 हजार (एक्स शोरूम कीमत)तक की देखने को मिलने वाली है

ओर इसके टॉप माडल की कीमत लगभग 90 हज़ार तक मिल जायेगी इसकी कीमत हर राज्य में अलग अलग हो सकती है अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी hero शोरुम में जाकर पता कर सकते हैं

 

Leave a Comment