Bajaj देश कि जानी मानी कंपनी है हो लगातार कई सालो से एक से बढ़ कर एक बाइक इंडिया मे पेश कर रही है जिस कारण से इस कम्पनी के फैन दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हे ओर इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने भी उनके बजट के हिसाब से बाइक लॉन्च कर दी है जिसका नाम है bajaj ct 125X new model 2024 यह बाइक दिखने मे काफी अट्रैक्टिव है लेकिन इसका माइलेज उससे ज्यादा अट्रैक्टिव हैं
Bajaj ct 125x new model 2024 mileage
इस बाइक के माइलेज कि बात करे तो इस बाइक मे अपको 11 लिटर का पेट्रोल टैंक देखने को मिलता है ओर यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल मे 60 किलोमिटर का सफर तय करती हे यदि इसका टैंक फूल करा दे तो यहा बाइक लगभग 660 किलोमिटर तक का सफर तय कर सकती है
सीटी 125cc बजाज कंपनी की बाइक फीचर
इस बाइक के फीचर कि बात करे तो इस बाइक मे अपको 124.4cc का पॉवर फुल इंजन देखने को मिलता है जो कि एक सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कोल्ड sohc dtsi इंजन हे जिसमे आपको 10.9ps @8000rpm का पॉवर जनरेट करके देता हे ओर इसी के साथ 11nm@5500rpm का टार्क जनरेट करता है
बजाज कंपनी ct 125 सीसी बाइक में आपको दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मिलेंगे इन मैं कॉम्बी ब्रेक सिस्टम है, यह इस बाइक में आपको किक और सेल्फ स्टार्ट दोनो ही दिए हैं और 5 गियर बॉक्स है
शिफ्टिंग – पूरी तरह से नीचे, शीट -टीएम फार्म के साथ रजाई दार , कुल सीट की लंबाई 700 mm रबर टेक पैड ,
बजाज कंपनी ct 125 सीसी बाइक कीमत
यह बाइक मार्केट में काफी ज्यादा बिकी जाने वाली बाइक है जोकि इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम प्राइस 74,016 रुपए है और ऑन रोड प्राइस दिल्ली में आरटीआई इंश्योरेंस जोड़कर कीमत होती है 86 हजार 57 रुपए की कीमत हो जाती है