Bajaj ने लॉन्च कर दी अपनी धांसू स्पोर्ट बाइक,New bajaj pulsar N125 bike लेने से पहले देखे फुल डीटेल !

New Bajaj Pulsar N125 bike : देश की जानी मानी कम्पनी बजाज ने अपनी बजट में फिट बैठने वाली स्पोर्ट बाइक लॉन्च कर दी है जिसका नाम है । New Bajaj Pulsar N125 bike यह बाइक दिखने में काफी कमाल की लग रही है इसका एरोडायनेमिक डिजाइन काफी कमाल का है कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक भीड़ भाड़ वाली जगहों से यह आराम से निकल जाएगी क्योंकि इसकी बॉडी स्लिम डिजाइन की गई है जिससे यह कम जगहों से भी आसनी से निकल जाती है ।

कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है पहला वेरिएंट bajaj pulsar N125 LED disc है ओर दूसरा वेरिएंट bajaj pulsar N125 LED disc blutooth है । इन दोनो वेरिएंट की कीमत में सिर्फ 4000 रुपए का डिफरेंस है नाम से ही पता चलता है कि इसके दूसरे वेरिएंट में बस ब्लूटूथ मिलता है चलिए जान ले Bajaj ने लॉन्च कर दी अपनी धांसू स्पोर्ट बाइक,New bajaj pulsar N125 bike लेने से पहले देखे फुल डीटेल !

New bajaj pulser N125 bike
New bajaj pulser N125 bike

New Bajaj Pulsar N125 bike का डिजाइन

Bajaj की इस बाईक में आपको बिल्कुल ही नया डिजाइन देखने को मिलता है डिजाइन के साथ साथ आपको इसमें इंजन से लेकर चेसिस तक सब नया मिलता है इसका आगे का हिस्सा बल्कि है तथा इसके पिछे का हिस्सा शार्प बनाया गया है जिससे इसे कम जगहों से निकलने में मदद मिलती हैं यह बाइक को पूरी तरह से नए डिजाइन में पेश किया गया है।

Bajaj ने इसे 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है इसके बेस वेरिएंट में पेस किया है एलईडी डिस्क और एलईडी डिस्क बीटी। इसके बेस वैरिएंट में पतला रियर टायर, ओर छोटा एलसीडी पेनल और सभी बाइक के जैसा सेल्फ स्टार्टर मिलता है। लेकिन इसके टॉप वेरिएंट बाइक में बोल्ड कलर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ बड़ा एलसीडी पेनल ओर चौड़ा रियर टायर और साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर या आईएसजी दिया गया है। इसके साथ साथ इसमें स्विचेबल ऑटो स्टार्ट/स्टॉप भी है ताकि जितना संभव हो सके उतना पेट्रोल की बचत हो सके।

New bajaj pulser N125 bike
New bajaj pulser N125 bike

New Bajaj Pulsar N125 bike के शानदार फीचर्स

इस बाईक में आपको काफी सारे एडवांस फीचर मिल जाते है लेकिन इसके 2 वेरिएंट होने की वजह से इसके टॉप वेरिएंट में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ में बड़ा इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है लेकिन इसके बेस वेरिएंट में आपको bt नहीं मिलता इसके साथ आपको डिसप्ले भी छोटा मिलता है ।

इन दोनो वेरिएंट में से हम आपको इसके टॉप वेरिएंट के फिचर्स बता दें तो इसमें आपको bt के साथ में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है इसमें आपको बड़ा डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें आपको स्पीडोमीटर डीजीटल, ट्रिप मीटर डीजीटल, टेकोमीटर डीजीटल, क्लॉक डीजीटल, ऑडोमीटर डीजीटल मिलता है इसका डिसप्ले टच स्क्रीन नहीं मिलता है। इसमें आपको रीयर टाइम गीयर पोजीशन इंडिकेटर मिलता है ओर दोनो ही वेरिएंट किक एंड सेल्फ स्टार्ट आते है ।

New Bajaj pulser N125 bike
New Bajaj pulser N125 bike

New Bajaj Pulsar N125 bike का दमदार इंजन

बजाज ने पल्सर N125 में बिल्कुल नया इंजन लगाया है । यह 124.58cc, का दमदार है जो एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर के साथ आता है जिसमें आपको 8,500rpm पर 12bhp का मैक्स पॉवर के साथ 6,000rpm पर 11Nm का मैक्स टार्क बनाता है। इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जिसके साथ मिलकर हमें इसकी कमाल की परफार्मेंस देखने को मिलती है ।

New Bajaj Pulsar N125 bike mileage

इस बाईक के माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको 1 लीटर पेट्रोल में यह 64 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है ओर इस बाइक की टॉप स्पीड 103 kmph की देखी जा सकती हैं ।

New bajaj pulser N125 bike
New bajaj pulser N125 bike

New Bajaj Pulsar N125 bike की कीमत

बजाज pulsar N125 की बुकिंग शुरू हो गई है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। इसमें आपको 2 वेरिएंट मिलने के कारण आपको इसकी कीमत भी आपको अलग अलग देखने को मिल जाती है इसके बेस वेरिएंट की कीमत आपको 95000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाती हैं ओर इसमें टॉप वेरिएंट की कीमत आपको 99,000 रूपए की देखने को मिल जाती हैं इन दोनो वेरिएंट की कीमत में सिर्फ 4,000 का डिफरेंस देखने को मिलता है ।

प्रतिस्पर्धा के मामले में, इस बाइक का मुकाबला TVS Raider125 और Hero Xtreme 125R से है ।

Leave a Comment