Honda shine SP 160 : भारतीय बाजार में हौंडा कंपनी ने अपने बजट फ्रेंडली बाइक में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन दिया है जो ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम रहा है ओर ग्राहक भी उससे संतुष्ट रहे है लेकिन इस बदलती दुनिया में लोगों को समय के साथ स्पोर्ट बाइक ज़्यादा पसन्द आने लगी है ओर सारी कंपनियां अपने दमदार इंजन को स्पोर्ट बाइक में ही देती है ओर जिसे स्पोर्ट बाइक नहीं पसन्द उनके लिए दमदार इंजन ओर बेहतरीन प्रदर्शन वाली बाईक मिलना कठिन हो जाती है
लेकिन हौंडा ने अपने shine SP 160 bike में 160 सीसी का दमदार इंजन देकर उन लोगों को टार्गेट किया है जिन्हें स्पोर्ट बाइक नहीं पसन्द यह बाइक अपने साधारण लुक के साथ आती है जो हर प्रकार के लोगों को शुरू से पसन्द आती रही है इस बाइक का डिजाइन हौंडा की ही shine SP 125 से मिलता जुलता है इस बाइक को ग्राहकों के लिए सिंपल डिजाइन किया गया है जो बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आती हैं होंडा की shine SP 160 bike, देखिए कीमत ओर किन लोगों को यह टारगेट करती है।
Honda shine SP 160 bike के फिचर्स
आप को यदी स्पोर्ट बाइक नहीं पसन्द है तो आप इस बाइक के साथ जा सकते है जिसमें आपको कमाल के फीचर मिलते है इसमें आपको डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है इसके साथ में आपको इसमें डीजीटल स्पीडोमीटर, डीजीटल ट्रिप मीटर, डीजीटल टेकोमीटर, डीजीटल ऑडोमीटर मिलता है इसके अलावा इसमें डीजीटल क्लॉक भी मिलता है इसके डिस्प्ले में आपको सर्विस ड्यू इंडिकेटर मिलता है जिससे आप अपने बाइक की सर्विसिंग टाइम पर करा ले य कुछ खराबी आई हो तो आप उसे भी ठीक करा सकते हैं
ओर आप इसके डिजीटल कंसोल में साइड स्टैंड इंडिकेटर भी मिलता है ओर इसके साथ आपको उसमें गीयर पोजीशन भी देख सकते है कि अपनी बाइक किस गीयर पर है इसके साथ आपको इसमें एलॉय व्हील के साथ में ट्यूबलेस टायर भी दिए गए है जिसमें आपको डुअल चैनल abs भी मिलता है इस बाइक में आपको सारे लाइट led हैडलाइट,led टेल लाईट ओर इसमें इंडिकेटर भी led मिल जाते है
Honda shine SP 160 bike का दमदार इंजन
यह बाइक दिखने में तो आपको shine SP 125 जैसी दिखती है लेकिन इसमें आपको इंजन 162.71 सीसी का मिलता है जो सिंगल सिलेण्डर 4 स्ट्रोक si इंजन है जिसमें आपको 7500rpm पर 13.46ps का अधिकतम पॉवर के साथ में 5500rpm पर 14.58nm का अधिकतम टार्क मिलता है जो 5 मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है
हौंडा साइन sp 160 बाइक का माइलेज
इस बाईक में 162 सीसी का पॉवर फुल इंजन होने के बाद भी आपको इसका माइलेज काफी अच्छा मिल जाता है इस बाइक में आपको 1 लीटर पेट्रोल में 65 केएमपीएल का शानदार माइलेज मिल जाता है जिसे हाईवे पर टेस्ट किया गया है ओर इसका सिटी में माइलेज आपको 50 से 60 केएमपीएल का मिलता है ओर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात की जाय तो आपको इसकी टॉप स्पीड लगभग 115 से 130 kmph तक की देखने को मिल जाती है
Honda shine SP 160 bike की कीमत
यदी आपको स्पोर्ट बाइक नहीं पसन्द या आप अपने पापा के लिए दमदार इंजन वाली honda बाईक लेने का सोच रहे है तो आपको इस बाईक के बारे में जरूर सोचना चाहिए जो आपको काफी कम कीमत में मिल जाती है इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए देखने को मिल जाती है ओर इसमें ईटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर यह कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार तक पहुंच जाती है जिसे आप आसन सी किस्तों में भी ले सकते है