Bajaj Pulsar N125 : बजाज बहोत पूरानी टूव्हीलर निर्माता कंपनी जो हर प्रकार के लोगों ओर उनके बजट के हिसाब से बाइक्स का निर्माण करती है इस कंपनी की खाश बात यह है की यह कम कीमत में आपको काफी शानदार बाइक ओर माइलेज वाली बाईक मिल जाती है जो अपने दमदार इंजन ओर परफार्मेंस से लोगों का दिल जीत लेती है ओर लोग इस कंपनी की बाइक को भूल नहीं पाते है इस कंपनी की मार्केट में पकड़ काफी मजबूत है इसी पकड़ को ओर मजबूत करने के लिए बजाज ने अपनी कम कीमत वाली बाईक लॉन्च कर दी है
जिसका नाम bajaj pulsar N125 रखा है यह बाइक बजट फ्रेंडली होने वाली है इसके साथ इसमें आपको काफी सारे एडवांस फिचर भी दिए गए है यह बाइक को कम्पनी ने 2 वैरियंट में लॉन्च किया है ओर कंपनी का यह मानना है की यह बाइक ट्रैफिक में कम जगहों से भी निकल जाएगा जिसके लिए यह बाइक को काफी स्लिम बनाया गया है अगर आप इसे लेने में इंटरस्टेड है तो चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते है
Bajaj Pulsar N125 के वेरिएंट ओर कलर
Bajaj Pulsar ने अपने इस बाईक को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है led डिस्क bt और led disk यह दोनो वेरिएंट में अंतर कुछ फीचर का जैसे की नाम से ही पता चलता है की पहले वेरिएंट में आपको ब्लुटूथ कनेक्टिविटी मिलता है ओर दूसरे वेरिएंट में आपको ब्लुटूथ नहीं मिलेगी और इसके कलर की बात की जाए तो इसके led disk bt में आपको 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं जो इस प्रकार से है एबोनी ब्लैक/कॉकटेल वाइन रेड, प्यूटर ग्रे/साइट्रस रश और एबोनी ब्लैक/पर्पल फ्यूरी। ओर एलईडी डिस्क वैरिएंट चार रंगों में उपलब्ध है: पर्ल मेटालिक व्हाइट, एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और कैरेबियन ब्लू।
Bajaj Pulsar N125 का दमदार इंजन
बजाज पल्सर N125 में बिल्कुल नया 124.59 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो आपको 8,500rpm पर 12PS का अधिकतम पॉवर के साथ 7,000rpm पर 11Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 240 मिमी डिस्क दिया गया है। रियर में ड्रम ब्रेक के आकार का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इसमें दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। बाइक का वजन 125 किलोग्राम है। सीट की ऊंचाई 795 मिमी है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 198 मिमी का मिलता है।
Bajaj Pulsar N125 के फीचर्स
इस bajaj की बाईक में आपको 2 अलग अलग वेरिएंट मिलने के कारण आपको फीचर भी दोनों की तुलना में कम ज़्यादा मिलते है इसके एलईडी डिस्क बीटी वेरिएंट में एलईडी डिस्क वेरिएंट की तुलना में बड़ी एलसीडी स्क्रीन मिलती है ओर साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है लेकिन इसके led disk वेरिएंट में छोटी एलसीडी स्क्रीन मिलती है। ओर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी नहीं मिलती है जैसा कि नाम से पता चलता है, और इस दोनों वेरिएंट में आपको डिजीटल ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल-गेज और टैकोमीटर मिल जाते है ऐसे ही काफी फीचर इसमें दिए गए है
Bajaj Pulsar N125 की कीमत
इस बाईक को आप लेने का सोच रहे है तो आपको बात दे कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है लेकिन अनुमान लगाया जाए तो यह आपको 90 हजार से 1 लाख के अंदर एक्स शोरूम कीमत पर मिल सकती है ओर इसके on road कीमत की बात करें तो इसमें आरटीओ ओर इंश्योरेंस मिलाकर लगभग 1 लाख 20 हजार में मिल सकती है जिसे कम बजट वाले भी आराम से खरीद सकते है यह कीमत अनुमानित है यह कम ओर बढ़ भी सकती है