नए कलर में लॉन्च हुई KTM 250 duke मिल रहे पहले से भी बेहतर फीचर्स ,देखिए कीमत !

KTM 250 Duke : ktm ने हाल ही में अपने 250 duke का नया कलर मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो बिल्कुल नया आबनूस काला रंग दिखाई पड़ता है जिसका नाम है एबोनी ब्लैक, यह कलर में बाइक काफी शानदार दिखाई पड़ती है जिन्हें इसके ऑरेंज कलर नहीं पसन्द था उनके लिये यह बाइक कमाल की हो सकती हैं अब ktm 250 duke कुल 4 कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार हैं सिरेमिक व्हाइट, इलेक्ट्रिक ऑरेंज, अटलांटिक ब्लू और एबोनी ब्लैक।

यह देश की मशहूर स्पोर्ट बाइक निर्माता कंपनी है जो कमाल की बाइक का निर्माण करती है जिसमें आपको इसके लुक के आलावा भी सारी चीजें ख़तरनाक मिलती है आज हम इन्हीं सारी बातों की जानकारी देने वाले हैं तो बने रहिए इस पोस्ट के साथ हम आपको इस ktm के बारे में पूरी जानकारी देंगे जो इस समय नए कलर में लॉन्च हुई KTM 250 duke मिल रहे पहले से भी बेहतर फीचर्स ,देखिए कीमत !

Ktm 250 duke
Ktm 250 duke

Ktm 250 duke ब्रांड-न्यू कलर लॉन्च

इस नया एबोनी ब्लैक कलर यह बाइक के चारों और आपको देखने को मिलता है इसे सभी जगहों जैसे हैडलाइट से लेकर टेल लाईट तक इस काले रंग से सजाया गया है बस हमको इसका ओरंग कलर इसके टैंक पर लिखे 250 की लिखावट में दिखता है और इसी के नीचे हमे सफ़ेद रंग में duke दिखाई पड़ता है इसके अलावा इसके आफ सेट मोनो शाक सफ़ेद रंग का दिखता है बाकि इसके व्हील और इसका सारी बॉडी ब्लैक कलर से रंग दी गई हैं चलिए हम आपको इसके कुछ खास जानकारी देते है

Ktm 250 duke
Ktm 250 duke

Ktm 250 duke के ख़तरनाक फीचर्स

आपको बेहतर सुविधा के लिए इसमें 5 इंच का TFT display दिया गया है जिसमें आपको ब्लुटूथ कनेक्टिविटी के द्वारा sms ओर कॉल अलर्ट मिलता है ओर टर्न बाय टर्न नेवीगेशन और 1 डीजीटल क्लॉक ओर स्विचैबल एबीएस, दो राइडिंग मोड मिलते है स्ट्रीट ओर ट्रैक, लेप टाइमर ओर इनके साथ आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है इसके साथ इसमें आपको led हैडलाइट,led टेल लाईट, ओर led इंडिकेटर मिलता है ओर इसके साथ डुअल चेनल abs मिल जाता है

Ktm 250 duke
Ktm 250 duke

Ktm 250 duke का दमदार इंजन

इस बाईक में आपको काफी दमदार इंजन देखने को मिलता है जो इस KTM 250 Duke में 249cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है जो 9,250rpm पर 31PS का मैक्स पॉवर और 7,250rpm पर 25Nm मैक्स टार्क बनाता है, ओर यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ-साथ एक द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ा गया है। स्प्लिट-ट्रेलिश फ्रेम में एक इनवर्टेड फोर्क और एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है।

ब्रेक में सामने 320 mm डिस्क और पीछे 240 mm डिस्क शामिल की गई है जो 17 इंच के अलॉय व्हील पर लगा हुआ है। पेट्रोल टैंक इसमें आपको 15 लीटर की दी गई है और बाइक का वजन 162.8 किलोग्राम है। जिसके साथ इसका माइलेज देखा जाए तो 1 लीटर पेट्रोल में यह 30 kmpl चल जाती है

Ktm 250 duke
Ktm 250 duke

Ktm 250 Duke की कीमत

इस बाईक के लुक और इसके परफॉरमेंस के हिसाब से इसकी कीमत आपको काफी अच्छी देखने को मिल जाती हैं अगर आप इसे लेना चाहते है तो यह आपकों ex shoroom कीमत 2 लाख 41 हजार में मिल जाती है जिसे आप अपने नजदीकी ktm duke के show room में जाकर ले सकते है

Leave a Comment