Raptee T 30 : भारतीय बाजारों में इस समय ev बाइक का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है जिसमें हर प्रकार की कम्पनी अपने ev बाइक में लगातार नए नए फिचर्स को ऐड किये जा रहे है जो लोगों के जरूरतों को बहुत अच्छे से पूरा कर रहा है आज हम आपको ऐसे ही ev बाइक के बारे में बताने वाले है जिसमें आपको दबा के फीचर दिये गए है
आज हम आपको बताते वाले है raptee t 30 electric bike के बारे में यह बाइक दिखने में काफी शानदार है और कम्पनी ने इस बाइक में दबा कर फीचर दिये है आज हम आपको इस बाईक के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी इस समय कोई इलेक्ट्रिक बाइक लेने का सोच रहें हैं तो बने रहिए इस पोस्ट के साथ हम आपको इस बाईक के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है
Raptee T 30 बाईक का डिजाइन
इस बाईक के डिजाइन कम्पनी ने काफी शानदार बनाया है यह बाइक आपको स्पोर्टी लुक वाली फील देने वाला है और इसका हेडलाइट bajaj dominar के जैसा डिजाइन किया गया है और इसमें बड़ी पॉवर फुल बैट्री होने के वजह से काफी भारी नजर आती है यह बाइक आपको 4 अलग अलग रंगो में देखने को मिल जाती है जिसे आप अपने पसंदिदा कलर के हिसाब से ले सकते है
Raptee T 30 electric bike के फिचर्स
फीचर की बात की जाए तो आपको इस बाईक में दबा के फीचर मिलने वाले है इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है इसके साथ साथ इसमें आपको सारे मीटर डीजीटल मिलने वाले है इसके डिस्प्ले पूरे 7 इंच का फुल टच स्क्रीन है जिसे आसनी से यूस किया जा सकता है इसमें आपको डीजीटल क्लॉक मिलता है और टर्न बाय टर्न नेवीगेशन इसमें मिल जाता जाता है यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी आपको इसमें मिलता है जो एक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है यह 36 मिनट में आपके फोन की बैट्री 20 से 80 प्रतिशत कर देता है
इसमें आपको ब्लुटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ इसमें आपको wifi भी दिया गया है जिससे आपको एसएमएस और कॉल अलर्ट मिल जाता है इसमें आपको raptee map का सपोर्ट देखने को मिल जाता है इलेक्ट्रिक बाइक की दुनियां बदलने वाली है क्योंकि आपको इसमें raptee ai भी मिलता है जिससे आप अपने बाइक से ही टूर प्लान कर सकते है यह फीचर इसका कमाल का होने वाला है इसमें आपको raptee ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और इसे मोबाइल एप्लिकेशन से भी कन्ट्रोल किया जा सकता हैं
इसमें आपको 3 राइडिंग मोड मिल जाते है और चार्जिंग स्टेशन लोकेटिंग भी इसमें मिल जाती हैं और इसमें आपको 32gb का स्टोरेज और 2gb की ram मिल जाती है इसमें आपको led हैडलाइट,led टेल लाइट,led टर्न सिग्नल लैंप, और led DRLs भी मिल जाते है
Raptee T 30 की भारतीय बाजार में कीमत
अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक बाइक लेने का सोच रहे है तो आपको यह कमाल की इलेक्ट्रिक बाइक को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए यह अब तक की काफी शानदार फीचर वाली इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है जिसकी कीमत की बात की जाए तो यह बाइक आपको 2 लाख 39 हजार के एक्स शोरूम कीमत में आपको मिलने वाली है
Raptee T 30 बाईक की ferformance
इस बाईक की परफार्मेंस की बात करें तो यह इस मामले में भी काफी दमदार होने वाली है इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 200 km तक चल जाती है और इस इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप स्पीड को देखा जाए तो यह 135kmph की रफ़्तार से चल सकती है यह बाइक फीचर और परफार्मेंस के मामले में आपको पिछे छोड़ने वाली है