TVS Radeon bike : दोस्तों टीवीएस कंपनी भारतीय बाजार में सबसे मशहूर टू व्हीलर कंपनी है जो मिडिल क्लास व्यक्तियों के लिए कम कीमत के साथ और तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में शानदार बाइक को लॉन्च करती है टीवीएस कंपनी ने TVS Radeon bike को ब्लैक रंग में मार्केट में लॉन्च किया है और यह बाइक 1 लाख रुपए के अंदर में आने वाली सबसे बढ़िया बाइक है जो कि हर मिडिल क्लास व्यक्ति इस बाइक को बड़े आसानी से खरीद सकता है

आप स्टूडेंट हो तो आपके कॉलेज जाने के लिए और घर के छोटे-छोटे कामों के लिए यह बाइक सबसे बेस्ट होने वाली है और यह बाइक शानदार अपडेट होकर भारतीय बाजारों में लॉन्च हुई है और ग्रहको को भी बहुत ज्यादा पसंद आ रही है और टीवीएस कंपनी की तरफ से आपको इस बाइक में मक्खन जैसा माइलेज देखने को मिल जाता है जो की 73 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और आपको टीवीएस कंपनी की ओर से माइलेज के साथ पावरफुल इंजन परफॉर्मेंस के साथ मिल जाता है जो 109.7 cc का इंजन इस बाइक में मिलता है मात्र ₹7,000 रुपए में आप ला सकते हो दशहरे के शुभ अवसर पर TVS Radeon बाईक को एडवांस फीचर्स के साथ
फीचर्स TVS Radeon bike
दोस्तों अब बात करते हैं इस शानदार बाईक के फीचर्स की आपको कंपनी तरफ से बहुत अधिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इस बाइक में चलिए जान ले इस बाइक के तगड़े फीचर्स को आपको इस बाइक में ,ओडोमीटर स्पीडोमीटर , और आपको इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर का सपोर्ट देखने को मिलता है और आपको इस बाइक में साइड स्टैंड इंडिकेटर साथ साथ पासिंग लाईट देखने को मिल जाता है

इंजन TVS Radeon bike
दोस्तों कंपनी तरफ से आपको इस बाइक में तगड़ा इंजन परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिल जाता है जो की 109cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन एयर कोल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन है जो आपको 8 ps की पॉवर के साथ में 8.7 nm का टार्क जेनरेट करता है
TVS Radeon bike का माइलेज
अब बात करते हैं इस बाइक के शानदार माइलेज की जो की 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 73 kmpl चलने में सक्षम है और आपको इस बाईक में फ्यूल टैंक 10 लीटर की देखने को मिलती है

कीमत TVS Radeon bike
अगर आप 2024 में इन त्योहारों में कोई बाइक खरीदने का प्लान बना रहा है तो टीवीएस कंपनी ने कम प्राइस के साथ मार्केट में लॉन्च किया है TVS RAdeoN बाईक को आपको बता दे इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 81,394 रुपए देखने को मिलती है पर आप इस बाइक को मात्र 7,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हो जिसके लिए आपको 36 महीने तक 2001 रुपए 9.7 % ब्याज के हिसाब से भरनी होगी