Honda shine 100cc
Honda shine 100 cc का माइलेज
हमारे इस होंडा कंपनी में आपका स्वागत है होंडा कंपनी ने लांच की है गरीब और मिडिल क्लास लोगों की बजट की बाइक जो कि इस बाइक का माइलेज आपको 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 55 से 60 किलोमीटर चलने में सक्षम है और इस बाइक को आप लंबे सफर के लिए इयूज कर सकते हो और होंडा शाइन 100cc बाइक में आपको फ्यूल टंकी 9 लीटर की दी गई है
होंडा शाइन 100cc बाइक फीचर
तो दोस्तों होंडा शाइन में पावरफुल इंजन दिया है जो कि इस बाइक का फुल इंजन 98.98cc का है तो इस बाइक में 4 स्ट्रोक si इंजन , और सिंगल सिलेंडर, होंडा शाइन बाइक में आपको मैक्सिमम 7500rpm के साथ 7 .38 ps की पावर देता है और इसी के साथ में आपको 5000rpm के साथ 8.5 nm का टॉर्क जनरेट करता है और इस बाइक में बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे जैसे की आपको इस बाइक में दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिए गए हैं होंडा शाइन 100cc बाइक में आपको 6 वर्ष की वारंटी मिल रही है
होंडा शाइन बाइक में आपको किक एंड सेल्फ स्टार्ट मिल रहा है
इसी के साथ में 4 गियर बॉक्स दिए गए हैं और यहां इस बाइक में लंबी और आरामदायक सीट -677mm esp टेक्नोलॉजी साइट स्टैंड इंजन कट बंद और काफी अच्छे-अच्छे बेहतरीन लूक और तगड़े माइलेज के साथ लॉन्च हुई है honda shine 100cc
होंडा शाइन की कीमत
होंडा शाइन 100cc की बाइक गरीब और मिडिल क्लास लोगों के लिए लॉन्च हो गई कम बजट में जो कि इस बाइक का प्राइस एक्स शोरूम 64,900 रुपए दिए गए हैं और आपको ऑन रोड प्राइस दिल्ली में आरटीओ इंश्योरेंस (. insurance ) others जोड़कर होते हैं 78,557 रुपए देखने को मिलता है ऑन रोड प्राइस