Bajaj freedom 125
नमस्कार दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है बजाज कंपनी ने लॉन्च कर ही दी मिडिल क्लास लोगों के बजट के हिसाब से Bajaj freedom 125 cc bike इस बाइक की खास बात यह है कि यह पेट्रोल के साथ CNG का भी सपोर्ट देखने को मिलता है
जो की बाइक को एक्स्ट्रा माइलेज देता है जिससे बाइक लगभग 2 गुना जादा दूरी तय करता है
Bajaj freedom 125cc mileage
अब बात करें बजाज कंपनी फ्रीडम 125 सीसी बाइक की माइलेज का तो मार्केट में सबसे अच्छा रिजल्ट आया है यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर का एवरेज देती है और बात करे इसके CNG टैंक की तो एक बार टैंक फूल कराने पर यह 200 किलोमीटर का एवरेज माइलेज देती हैं और इसके petro टैंक की बात करे तो इसमें 12लीटर की फ्यूल टंकी मिल जाती है
Bajaj freedom 125 bike फीचर
हम आपके लिए लेकर आए हैं पावरफुल इंजन वाली बाइक जो की 124.58cc का है यहां आपको सिंगल सिलेंडर सेगमेंट दिया है 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन और इसमें आपको इंजन 9.5 ps@ 8000rpm पावर देता है और इसमें मैक्स टॉर्क 9.7NM @5000 rpm पावर जनरेट करता है यह बाइक में आपको दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मिलता है और इस ब्रेक में combi brake system भी मिलता है इसके साथ साथ स्पीडोमीटर डिजिटल , ओडोमीटर डिजिटल, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र डिजिटल,वाल्व प्रति सिलेंडर 2 , 5 गियर बॉक्स और सेल्फ स्टार्ट और ईंधन प्रकार- सीएनजी और पेट्रोल, रेंज – 330 किमी, सीएनजी 200 किमी पेट्रोल- 130 किमी शीर्ष गति सीएनजी के साथ 90.5 किमी प्रति घंटे और पेट्रोल, थ्रोटल के साथ 93.4 किमी प्रति घंटे नियंत्रित करता है
बजाज फ्रीडम 125 बाइक की कीमत
Bajaj company freedom 125cc ki कीमत बजाज कंपनी फ्रीडम 125 सीसी की बाइक मार्केट में काफी कम बजट में आपके घर ला सकते हो और इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम प्राइस 95000 देखने को मिलती हैं और इसी के साथ में ऑन रोड प्राइस दिल्ली में आरटीओ इंश्योरेंस जोड़कर होते हैं। 1,9,167 रुपए देखने को मिलेंगे और आपको अपने सहर की एक्स शोरूम कीमत जानना चाहते हैं तो आप” bikeWale.com से जान सकते हैं